अगले हफ्ते सूडान के राष्ट्रंपति उमर हसन अल बशीर भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने अनुरोध किया है कि भारत अल बशीर को गिरफ्तार करके उन्हें सौंप दे।


अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने किया अनुरोध अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आइसीसी)ने भारत से कहा है कि वह सूडान के राष्ट्रपति उमर हसन अल बशीर को गिरफ्तार कर उसे सौंप दे। वह नरसंहार के मामले में वांछित हैं। अल बशीर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने इस हफ्ते नई दिल्ली आ रहे हैं। सूडान के पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में एक विद्रोह के दौरान बशीर को मानवता और युद्ध अपराध का अभियुक्त पाया गया है। हेग स्थित न्यायाधिकरण ने 2009 और 2010 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर चुकी है। भारत अफ्रीका सम्मेलन के लिए आयेंगे भारत
भारत -अफ्रीका सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 40 अन्य अफ्रीकी नेताओं के साथ 71 वर्षीय अल बशीर का भी बुधवार को नई दिल्ली आने का कार्यक्रम है। इस सम्मेलन का मकसद दोनों क्षेत्रों के मध्य व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। आइसीसी अभियोजक फातोअ बेनसौदा ने कहा ‘हालांकि, भारत ने अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, लेकिन सुरक्षा परिषद ने एक  प्रस्ताव पारित कर सभी देशों से बशीर के मामले में आइसीसी की मदद करने का अनुरोध किया था। भारत को इसका सम्मान करना चाहिए।’ दक्षिण अफ्रीका ने ठुकरा दिया था अनुरोध


हालांकि भारत से ऐसा अनुरोध करने के पहले दक्षिण अफ्रीका से भी आइसीसी ने ऐसा ही अनुरोध किया था जिसे वह ठुकरा चुका है, जबकि उसने आइसीसी संधि पर हस्ताक्षर भी किया है। जून में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बशीर ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth