इंग्लैंड में एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 19 दिन तक चलेगा। इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी इंग्‍लैंड कर रहा है।


एक जून को खेला जायेगा पहला मैचआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच एक जून को खेला जायेगा और फाइनल 18 जून को खेला जाएगा। 19 जून को फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच धुरविरोधी टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी। सभी टीमे कुल तीन मैच खेलेंगी।दो ग्रुप में बटी टीमेंग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंडग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंकाकिस दिन किस से भिड़ेंगी टीमेंजून 1 (गुरुवार) : इंग्लैंड vs बांग्लदेश (ओवल)जून 2 (शुक्रवार) : ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन)जून 3 (शनिवार) : श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (ओवल)जून 4 (रविवार) : भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन)जून 5 (सोमवार) : ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लदेश (ओवल)-डे/नाइटजून 6 (मंगलवार) : न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (कार्डिफ)जून 7 (बुधवार) : पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन) डे/नाइट


जून 8 (गुरुवार) : भारत vs श्रीलंका (ओवल)जून 9 (शुक्रवार) : न्यूजीलैंड vs बांग्लदेश (कार्डिफ)जून 10 (शनिवार) : इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन)जून 11 (रविवार) : भारत vs दक्षिण अफ्रीका (ओवल)जून 12 (सोमवार) : श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ)जून 13 (मंगलवार) : रेस्ट डेजून 14 (बुधवार) : पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2) (कार्डिफ)

जून 15 (गुरुवार) : दूसरा सेमीफाइनल (A2 vs B1) (एजबेस्टन)जून 16, 17 : रेस्ट डेजून 18 (रविवार) : फाइनल (ओवल)जून 19 (सोमवार) : फाइनल के लिए रिजर्व डे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra