आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में बस दो दिन बचे है। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आइए जानें किस टीम में कौन खिलाड़ी है शामिल....


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आइए जानें किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल...अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्काॅड :


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एरोन फिंच को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में जेसन बेहरेनडाॅर्फ, एलेक्स कैरी, नाॅथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लाॅयन, शाॅन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टाॅर्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा को शामिल किया गया है।बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्काॅड :

बांग्लादेश के 2019 वर्ल्ड कप स्काॅड में मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूद्दुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मोसेदेक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, रुबेल होसैन, मुस्तफिजुर रहमान और अबु जायद का नाम शामिल है।

इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में मोईन अली, जाॅनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टाॅम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राॅय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया गया है।इंडिया वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सरफराज अहमद को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में आसिफ अली, बाबर आजम, वाहब रियाज, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक को शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप स्काॅड :साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में फाॅफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन को शामिल किया गया है।श्रीलंका वर्ल्ड कप स्काॅड :श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में अविष्का फर्नान्डो, लाहिरु थिरुमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इशरु उदाना, जेफ्री वंदेरसय, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्द्घना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप को शामिल किया गया है।
ICC Cricket World Cup 2019: कैसे कोई टीम पहुंचेगी फाइनल तक, जानिए क्वालिफायर से जुड़ी हर बातICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जो इस बार विश्व कप में नहीं नजर आएंगेवेस्टइंडीज वर्ल्ड कप स्काॅड :
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में जेसन होल्डर को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, शेनन गैब्रियाल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमाॅयर, शाई होप, इविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशेन थाॅमस को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari