अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट वल्र्डकप के लिए इनामी राशि में सीधे 10 गुना बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद अब यह पिछले सत्र के दो लाख डॉलर की तुलना में बढ़कर 20 लाख डॉलर पर पहुंच गई है। इंग्लैंड में अगले महीने से शुरू होने जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप से पहले यह महिला क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए 2013 महिला वल्र्डकप में कुल इनामी राशि महज दो लाख डॉलर थी।

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप की खिलाडिय़ों को मिलेगी बढ़ी राशि
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वल्र्डकप महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें खिलाडिय़ों को सही ढंग से सम्मानित किया जाना चाहिए। बीस लाख डॉलर की इनामी राशि इस दिशा में पहला सही कदम है जबकि 2013 के सत्र में इनामी राशि केवल दो लाख डॉलर ही थी। हमारी यह घोषणा खेल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।

IPL में मेल एंकर्स से ज्यादा कमाई करती हैं ये टॉप 5 हॉटेस्ट एंकर्स

बदलाव रातो-रात नहीं आते
उन्होंने कहा कि बदलाव रातों रात नहीं हो जाते हैं, लेकिन वैश्विक क्रिकेट के विकास के लिए महिला क्रिकेट अहम है। महिला विश्वकप के लिए भी काफी समर्थन है और महिला वल्र्डकप क्वालीफायर को ही 1।8 करोड़ लोगों ने देखा है। हमारे लिए जरूरी है कि हम इसे आगे बढ़ाए। महिला क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की जरूरत है और प्रशंसक इसे देखना चाहते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra