कोरोना के चलते टी-20 वर्ल्डकप हो पाएगा या नहीं इसको लेकर आईसीसी ने साफ कह दिया है कि वह सही समय आने पर अंतिम फैसला लेंगे। अभी सबकुछ तय शेड्यूल के मुताबिक ही है।

मेलबर्न (पीटीआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अभी टी-20 वर्ल्डकप को पोस्टपोन करने को लेकर कोई फैसला नहीं ले रही है। फिलहाल सभी विकल्प खुले हैं। कोरोना के चलते देश-दुनिया के तमाम क्रिकेट टूर्नामेंट भले ही रद हो गए हों, मगर टी-20 वर्ल्डकप होने में अभी छह महीने बाकी हैं, ऐसे में आईसीसी उस समय की स्थिति के हिसाब से अंतिम फैसला लेगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है, लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण यह टूर्नामेंट हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर संदेह है।

ऑस्ट्रेलिया ने सील किया है बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाओं को सील करने के साथ-साथ खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगाए हैं। ऐसे में अटकलें लगाई गईं कि टी 20 विश्व कप को अगले साल के लिए स्थगित किया जा सकता है या बंद दरवाजों के अंदर आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी के प्रवक्ता ने स्काईपोर्ट के हवाले से कहा, "हम आईसीसी आयोजनों के लिए अपनी योजना को जारी रख रहे हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी तरह के विकल्पों पर भी नजर बनाए हुए हैं।"

उचित समय पर निर्णय लेगा आईसीसी

टी 20 विश्व कप अभी छह महीने दूर है और आईसीसी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से परामर्श करने के बाद निर्णय लेगा। प्रवक्ता ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार सहित विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह लेना जारी रखेंगे, और उचित समय पर निर्णय लेंगे।' बता दें इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पहले से ही दर्शकों के बिना टूर्नामेंट की संभावना को नकार दिया है, जबकि पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी को लगता है कि टूर्नामेंट को बाद में आयोजित किया जा सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari