आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। टाॅप 10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज को जगह मिली है और वो आर अश्विन हैं। इस बार सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान के गेंदबाजों को हुआ है।

दुबई (एएनआई)। पाकिस्तान के गेंदबाजों हसन अली, नौमान अली और शाहीन अफरीदी ने बुधवार को ICC मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ पोजिशन हासिल की। इन तीनों ने एक ही मैच में पांच विकेट लिए और ऐसा करने वाली पहली तिकड़ी बनी। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट प्रारूप में टाॅप 10 आईसीसी रैंकिंग में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। जसप्रीत बुमराह भी अपने 11 वें स्थान पर बने हुए हैं।

पाक गेंदबाजों की रिकाॅर्ड गेंदबाजी
तेज गेंदबाज हसन अली (पहली पारी में 5-27), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (दूसरी पारी में 5-52) और बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली (दूसरी पारी में 5-86) ने मुख्य भूमिका निभाई, जब पाकिस्तान ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 147 रन से जीतकर 2-0 से सीरीज जीत ली। हसन छह पायदान चढ़कर 14 वें स्थान पर आ गए हैं, शाहीन नौ स्थान बढ़कर 22 वें और नौमान 54वें स्थान से 46 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Pakistan players make significant gains after the successful #ZIMvPAK Test series 📈
More on the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings 👇

— ICC (@ICC) May 12, 2021

28 सालों में पहली बार ऐसा
यह 28 सालों में पहला ऐसा मामला था, आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल, शेन वार्न और टिम मे ने 1993 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। इस बीच, सलामी बल्लेबाज आबिद अली के 215 रन के प्रदर्शन के खिलाड़ी ने उन्हें बल्लेबाजों के बीच 40 वें स्थान से 38 वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की है, जबकि अजहर अली 126 रन बनाकर 16 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जिंबाब्वे के खिलाड़ी भी बढ़े रैंकिंग में
जिम्बाब्वे के लिए, रेजिस चकवावा ने 33 और 80 के स्कोर के बाद 81 वें स्थान पर पहुंचने के लिए 16 स्लॉट प्राप्त किए हैं जबकि ल्यूक जोंगवे ने 133 वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है। तेज गेंदबाज मुगबानी की 82 रनों की पारी ने उन्हें चार स्थानों पर 51 वें स्थान पर पहुंचा दिया। तेंडाई चिसोरो 11 स्लॉट में 110 वें स्थान पर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari