आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक विराट कोहली टेस्ट में नंबर 2 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह ने चार पायदान की छलांग लगाई है।

कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टेस्ट में बेस्ट टीम, बैट्समैन और गेंदबाज की रैकिंग जारी की है। भारत ने अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा और कप्तान विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर स्थिर रहे। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि कोहली एक भूलने वाली टेस्ट श्रृंखला के बावजूद बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 38 रन बनाए।न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और उनके भारतीय समकक्ष पृथ्वी शॉ और नवोदित तेज गेंदबाज काइल जैमीसन मंगलवार को जारी रैंकिंग में सबसे बड़े मूवर्स में से एक थे।

बल्लेबाजी में किसे हुए ज्यादा फायदा

ब्लंडेल के पास भारत के खिलाफ एक सफल श्रृंखला थी, चार पारियों में एक अर्धशतक के साथ 117 रन बनाए, जिसने उन्हें श्रृंखला में शीर्ष दो रन बनाने वालों में शामिल किया। प्रदर्शन का मतलब था कि उन्हें 27 स्थानों की छलांग के साथ नंबर 46 पर रैंक कर दिया गया । शॉ, जो 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टेस्ट श्रृंखला के बाद पहली श्रृंखला के लिए लौटे थे, और क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए उन्होंने सात अंकों की छलांग लगाकर 76वां स्थान प्राप्त किया। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने कोहली पर 25 अंकों का फायदा उठाते हुए अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह स्मिथ के साथी मारनस लाबुस्सचेन ने शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिए एक स्थान की छलांग लगाई।

Virat Kohli maintained his second spot, while Kane Williamson slipped one position in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batsmen after the #NZvIND series.
➡️ https://t.co/prAx9uffmC pic.twitter.com/YJRok7JJWn

— ICC (@ICC) March 3, 2020बुमराह लौटे टॉप 10 में

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने क्रमश: शीर्ष 10 में जगह बनाने और गिरने के लिए प्रत्येक स्थान की अदला-बदली की। गेंदबाजों में, टिम साउदी के प्लेयर ऑफ द सीरीज ने भारत के खिलाफ जीत का प्रदर्शन करते हुए उन्हें शीर्ष पांच में जगह दिलाई, जबकि दो स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 4 पर पहुंच गए, जबकि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट ने शीर्ष 10 में वापसी की। बुमराह सातवें और बोल्ट नौवें स्थान पर आए। लेकिन सबसे बड़ा फायदा जैमीसन को हुआ जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 80 से 43 नंबर पर पहुंच गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari