पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भी भारतीय टीम अजेय रही है। 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। ये वर्ल्ड कप का 13वां सीजन है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड कप के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है और हम अब तक वर्ल्ड के 12 सीजन से जुड़ी कुछ खास जानकारी रोजाना आपके सामने लेकर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप में भारत के उन टीमों के खिलाफ हार-जीत के आंकड़े के बारे में बात करते हैं, जिन टीमों से भारत का सामना होना है। इस मामले में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स के सामने काफी बेहतर है। इन तीनों टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत को कभी हार नहीं मिली है।ऑस्ट्रेलिया- 12 मैच दोनों टीमों की बीच हुए।- 8 बार भारत को हार का सामना करना पड़ा।- 4 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।- 1983, 1987, 2011, 2019 में भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत मिली।- 8 अक्टूबर को चेन्नई में इस बार ऑस्ट्रेलिया से भारत का होगा सामनाअफगानिस्तान


- 2019 में मात्र एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने खेला।- 11 रन से उस मैच में भारत ने जीत दर्ज की।- 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में अफगानिस्तान से भारत का होगा सामनापाकिस्तान- 7 मैच पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने खेले और सभी में भारत को जीत मिली।

- 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में भारत ने पाक को हराया है।- 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।बांग्लादेश- 4 मैच बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने खेले हैं वर्ल्ड कप में।- 3 मैच में भारत को जीत मिली, जबकि एक में हार मिली।- 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर सनसनी मचा दी थी।- 2011, 2015, 2019 में भारत ने बांग्लादेश को हराया।- 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से भारत का होगा सामना।न्यूजीलैंड- 9 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने वर्ल्ड कप में खेले।- 3 में भारत को जीत मिली और 5 में हार, जबकि एक मैच टाई रहा।- 1975, 1987 और 2003 में हुए मैच में भारत को न्यूजीलैंड पर जीत मिली थी।- 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा सामना।इंग्लैंड- 8 मैच वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले।- 3 में भारत को जीत मिली, 4 में हार, जबकि एक मैच टाई रहा।- 1983, 1999 और 2003 में इंडिया की टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही।

- 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से भारत का होगा सामना
श्रीलंका- 9 बार श्रीलंका से वनडे वर्ल्ड कप में भारत का सामना हुआ।- 4 मैच में भारत को जीत मिली और चार में हार, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।- 1999, 2003, 2011 और 2019 में भारत ने श्रीलंका टीम को हराया।- 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को ही हराकर भारत ने खिताब जीता था।- 2 नवंबर को मुंबई में भारत का श्रीलंका से होगा सामनासाउथ अफ्रीका- 5 मैच दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए।- 2 में भारत को जीत मिली और 3 मैचों में हार।- 1992, 1999, 2011 में साउथ अफ्रीका से भारत को हार मिली।- 2015 और 2019 में साउथ अफ्रीका पर भारत ने जीत दर्ज की।- 5 नवंबर को कोलकाता ने साउथ अफ्रीका से भारत का होगा सामनानीदरलैंड्स- 2 मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत ने खेले और दोनों में जीत मिली।- 2003 और 2011 में नीदरलैंड्स से भारत का वनडे वर्ल्ड कप में सामना हुआ था।- 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भारत का होगा सामना

Posted By: Shailendra Dixit