आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है। यह टूर्नामेंट करीब दो साल तक चलेगा जिसका फाइनल मुकाबला जून 2021 में खेला जाएगा। आइए जानें अगर फाइनल मैच ड्रा होता है तो कैसे निकलेगा नतीजा...


कानपुर। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के साथ हो रही। टेस्ट का वर्ल्डकप माने जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को शुरु होने में बस दो दिन बचे हैं। 1 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जब एशेज सीरीज का पहला टेस्ट खेलने उतरेंगी तो इसी के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। 2019 से शुरु होने वाला यह टूर्नामेंट 2021 तक चलेगा।कितनी टीमें हिस्सा ले रहींआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड को शामिल नहीं किया गया है। बता दें इन दोनों टीमों को 2018 में ही टेस्ट टीम का दर्जा मिला था।क्या है इसका फाॅर्मेट


ये टूर्नामेंट द्विपक्षीय सीरीज के आधार पर खेला जाएगा। सभी नौ टीमों को किन्हीं छह टीमों के साथ खेलना होगा। जिसमें कि तीन सीरीज घर पर और तीन बाहर खेलनी होंगी। इन सीरीज में कम से कम दो और अधिकतम पांच मैच खेले जाने का प्रावधान है। ये टेस्ट या तो दिन या डे/नाइट में खेले जा सकते हैं हालांकि इसका फैसला दोनों देशों के बोर्ड आपस में करेंगे।कैसे तय होंगी फाइनलिस्ट टीमें

दो साल तक टेस्ट सीरीज खेलने के बाद जो दो टीमें अंक तालिका में टाॅप २ में रहेंगी। उनके बीच जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।1 अगस्त से शुरु हो रहा 'टेस्ट वर्ल्डकप', जानिए दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर बातक्या होगा अगर फाइनल ड्रा हो जाएवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अभी तो नहीं, मगर उस वक्त चर्चा का विषय बनेगा। दरअसल टेस्ट मैचों के ड्रा होने की संभावना काफी रहती है ऐसे में अगर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रा हो जाए तो क्या होगा। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टेस्ट चैंपियनशिप में खिताबी मुकाबला टाई या ड्रा रहता है तो दोनों फाइनलिस्ट टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari