देखा है कहीं ऐसा समपर्ण. जैसा बॉलर ईशांत शर्मा का है अपने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति. ईशांत कहते हैं कि अगर धोनी उनसे कहें तो वह सिर्फ उनके कहने पर 24वीं मंजिल से कूद भी सकते हैं. बताते चलें कि घुटने में चोट के चलते ईशांत वर्ल्‍ड कप 2015 में खेल नहीं सके. इस बात को लेकर ईशांत काफी परेशान भी थे. उस समय धोनी ने आकर उनको समझाया और तब वो कहीं जाकर अपने दिल की असमंजस वाली स्थिति से बाहर निकल सके. इसी कारण से ईशांत अब धोनी को काफी इज्‍जत देते हैं.

क्या कहते हैं ईशांत
न खेल सकने को लेकर ईशांत कहते हैं कि उन्हें अपनी टीम की ओर से वर्ल्ड कप के लिए न खेल पाने का काफी मलाल है. वह कहते हैं कि उन्हें कुछ सोचकर ही वर्ल्ड कप में खेलने लायक समझा गया होगा और चुना गया होगा. इसके बाद वह किसी की भी उम्मींदों पर खरे नहीं उतर पाए. उनका कहना है कि सिर्फ एक चोट के कारण उनको वर्ल्ड कप मैच को पीठ दिखानी पड़ी. अब वो कहते हैं कि फिलहाल सारी चीजें भूलकर अब वह आगे बढ़ना चाहते हैं. ऐसे में अब और ज्यादा सोचकर वह खुद को परेशान नहीं करना चाहते.   
फिट तो हैं, लेकिन कभी भी लग सकती है चोट  
26 वर्षीय ईशांत कहते हैं कि वे अपनी फिटनेस को लेकर अब काफी संवेदनशील हो गए हैं, लेकिन कहीं भी चलते-फिरते या खेलते हुए किसी को भी चोट लग सकती है. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के कॅरियर का हिस्सा बन जाती है चोट. वह बताते हैं कि अब वह अपने जीवन में काफी संयम अपना रहे हैं. इसके बावजूद कभी, कहीं चोट नहीं लगेगी, इसकी कोई गारंटी तो नहीं है.     
IPL के लिए हैं तैयार
अब फिलहाल ईशांत एकदम फिट हैं. फिट होने के बाद अब उनको भरोसा है कि वह IPL में अपनी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे. वहीं दूसरी ओर ईशांत का मानना है कि एक गेंदबाज वनडे से बेहतर प्रदर्शन टी 20 में कर सकता है. वह इसे क्रिकेट का सबसे आसान फॉर्मेट मानते हैं. ईशांत कहते हैं कि टी20 में घेरे के बाहर एक फ़ील्डर को रखा जाता है, वहीं वनडे में 4 फ़ील्डर्स को घेरे के बाहर रखने का नियम है. सिर्फ इस कारण से ही वह टी20 को वन-डे मैच से कहीं ज्यादा आसान मानते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma