अगर आप जियो का नंबर इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो अपने नंबर का प्रयोग सावधानी से करें वरना कंपनी उसे बंद कर देगी। कंपनी की गाइड लाइन और उसकी नियम व शर्तों को पूरी तरह ना मानने वालों के लिए ये चेतावनी है। चलिए जाने वो कौन सी गलतियां जो आप को नहीं करनी हैं।

सावधानी नंबर एक- जियो का कहना है कि उनके पास यूजर्स की फ्री कॉलिंग बंद करने का अधिकार है। इसलिए अगर कोई जियो नंबर का दुरुपयोग करता पाया गया तो कंपनी उसके नंबर की फ्री वॉयस कालिंग बंद कर सकती है। इसलिए अपने नंबर का मिसयूज ना करें। 

टाइम से पहले भी बंद करा सकते हैं PPF अकाउंट, जानें ये 5 जरूरी बातें

 

सावधानी नंबर दो- अगर 300 मिनट प्रतिदिन कॉल करते हैं तो कंपनी उनके सिम की जांच कर सकती है। सिम की जांच हो और आप दोषी पाये जायें इससे पहले सावधान हो जायें और सीमा के अंदर ही कॉल करें। 

अब मोबाइल पर आसानी से सीखें GST की एबीसीडी

सावधानी नंबर तीन- अगर जियो कस्टमर सर्विस का कोई कॉमर्शियल या फिर अन्य गलत इस्तेमाल करता है तो बंद हो जायेगी सिम। इसलिए ध्यान रखें कि आपका जियो नंबर निजी इस्तेमाल के लिए है इसका व्यवसायिक इस्तेमाल ना करें वरना ये बंद हो जायेगा। 

यूजर्स को व्हॉट्सऐप सुविधा देने के सवाल पर Jio 4जी फोन टीम का जवाब खुश कर देगा आपको

Business News inextlive from Business News Desk


Posted By: Molly Seth