-कहा, सरकारी काम से कोर्ट गया था दरोगा, सरकारी वकील न मिलना नेचुरल जस्टिस की अवधारणा का हनन

कहा, सरकारी काम से कोर्ट गया था दरोगा, सरकारी वकील न मिलना नेचुरल जस्टिस की अवधारणा का हनन

ALLAHABAD: ALLAHABAD: वकीलों का जबरदस्त विरोध झेल रही पुलिस को अपने ही एक अधिकारी ने भी करारा झटका दिया है। प्रदेश भर में हलचल मचा देने वाले एडवोकेट नबी मर्डर केस में दाखिल चार्जशीट पर आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने दरोगा को सरकारी वकील मुहैया न कराने पर सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है और कहा है कि यह नेचुरल जस्टिस के प्रावधानों का हनन है।

खुलकर आए सामने

इलाहाबाद आए सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर ने आई नेक्स्ट से बातचीत में कहा कि सीआरपीसी की धारा 197 के तहत सरकारी कार्य के वक्त कोई घटना होने पर कर्मचारी को सरकारी वकील मुहैया कराने का प्रावधान है। इलाहाबाद की पुलिस ने बिना अभियोजन की स्वीकृति लिए ही चार्जशीट दाखिल कर दी जो कि अवैध है। उन्होंने चार्जशीट की भी बखिया उधेड़ी। कहा, केस डायरी से पता चलता है कि पुलिस दवाब में काम कर रही है। जब यह साफ है कि एसआई शैलेंद्र जेएम तृतीय के पैरोकार के बुलावे पर सरकारी कार्य के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गए थे तो सरकारी वकील मुहैया कराए जाने के नियम की अनदेखी कैसे कर दी गई। उन्होंने कई उदाहरण भी दिए जिसमें अभियोजन की स्वीकृति न होने पर सीबीआई जैसी संस्था भी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई।

एफआईआर पर भी सवाल

आईजी यहीं चुप नहीं हुए। उन्होंने पूरी एफआईआर पर भी सवाल उठा दिए। कहा, एफआईआर दर्ज कराने वाले नबी के पिता की 11 मार्च को घटना के वक्त लोकेशन करछना में थी। जबकि, वह अपनी मौजूदगी कोर्ट में बता रहे हैं। पुलिस को नबी के भाई तथा पिता के अलावा कोई गवाह भी नहीं मिला है। आईओ ने 15 पैरोकारों के बयान लिए हैं। उसमें से आधे ने कहा है कि एसआई को पीटा जा रहा था और रिवाल्वर छीनने की कोशिश की जा रही थी। कोर्ट में हजारों लोग मौजूद थे लेकिन पुलिस गोली चलाने के एक भी आरोपी को खोज नहीं पाई। यह कैसे संभव हुआ। कहा कि, अवैध चार्जशीट को वापस लेने के लिए वह डीजीपी और प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी को लेटर भेजेंगे। आफिसर्स को बताया जाएगा कि सरकारी वकील न देना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना है।

सिपाही के हमलावर पकड़ से बाहर क्यों?

आईजी ने आरोप लगाया कि लोकल पुलिस आफिसर्स ने एसआई शैलेंद्र के परिवार को दबाव में अकेला छोड़ दिया है। इसकी किसी को चिंता नहीं है कि एसआई के परिवार वाले किस हाल में हैं। वकील के मर्डर के बाद हुए बवाल में गोली लगने से घायल हुए सिपाही नागेंद्र नागर के हमलावर की अब तक गिरफ्तारी न होने पर लोकल पुलिस को उन्होंने कठघरे में खड़ा किया। कहा कि आफिसर्स को अपने साथियों की ही चिंता नहीं है।

Posted By: Inextlive