Cyclone Amphan: पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर अम्फान की वजह से मौसम विभाग ने येलो एलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही तटीय इलाकों में मछुआरों को न जाने की सलाह भी जारी कर दी गई है।

ओड़िशा (एएनआई)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर रविवार को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर चक्रवाती तूफान अम्फान का भयानक असर पड़ने की संभावना है। ये चक्रवात इस वक्त बंगाल की दक्षिण पूर्वी खाड़ी की ओर चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान चक्रवात अगले 6 घंटों में और भी खतरनाक हो सकता है। वहीं करीब 12 घंटों बाद ये भयावह रूप ले सकता है।

18 मई की शाम को इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के निदेशक एचआर विश्वास ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'चक्रवात अम्फान की वजह से 20 मई की दोपहर या शाम के दौरान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच भूस्खलन की संभावना है।' आईएमडी की मानें तो ओड़िशा के कुछ जिलों और कोरापुट में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने एडवाइजरी जारी कर बताया, '18 मई की शाम को गजपति, गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपारा जैसे कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।'

मधुआरों को तटों पर न जाने की सलाह जारी

यह आज रात से बंगाल की मध्य खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, बंगाल की मध्य खाड़ी के उत्तरी भागों और 19 मई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी से सटे और 20 मई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर भी आ सकता है। मछुआरों को 17 मई तक बंगाल की दक्षिण खाड़ी में, 17 से 18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 19 से 20 मई के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है।

Posted By: Vandana Sharma