भारतीय मौसम विभाग आईएमडी ने शनिवार को भविष्यवाणी की है कि अगले 12 घंटों के दौरान भारत के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है।


नई दिल्ली (एएनआई)। आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।पूर्वी तट पर तूफान के साथ बारिशमौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाके, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, कर्नाटक का आंतरिक उत्तरी इलाका, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।अंडमान निकोबार में मूसलाधारमौसम विभाग का कहना है कि 19 से 20 सितंबर के बीच अंडमान और निकाेबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।


कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात के भी आसार बन रहे हैं। इसके अलावा ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों ें 21 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है।पश्चिम बंगाल व सिक्किम में बारिश

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाके और उत्तर पूर्व इलाकों में 21 से 23 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 सितंबर को भारी बारिश होगी। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 और 23 सितंबर को भारी बारिश होने की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh