आजकल स्‍मार्टफोन का जमाना हैं। स्‍मार्टफोन बाजार अनेक कंपनियां अपने शानदार डिवाइसेस डिफरेंट डिजाइन में लॉन्‍च कर रही हैं। सभी अलग अलग फीचर्स भी दे रही हैं लेकिन क्‍या कभी ये सोचा है कि एक चीज जो है अधिकांश स्‍मार्टफोन में एक जैसी ही क्‍यों होती है। जी हां आपके स्‍मार्टफोन का पॉवर बटन अक्‍सर दूसरी कंपनी के स्‍मार्टफोन से मैच करता है। ऐसे आइए जानें पॉवर बटन की महत्‍ता और उसके एक जैसे होने की वजह के बारे में....

ऑन आफ करते:
स्मार्टफोन यूजर्स हर दिन पॉवर बटन का अनेक बार इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स कभी उससे पॉवर ऑन करते है और कभी पॉवर ऑफ करते हैं।

गिनती नहीं रहती:

पॉवर बटन को यूजर्स इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि उन्हें याद ही नहीं रहता है कि उन्होंने एक दिन में उसका कितनी बार इस्तेमाल किया है।

जीरोे के अाकार में:
सभी स्मार्टफोन में पॉवर बटन जीरो के निशान में बना होता है। इनका लगभग साइज भी एक सा होता है।

खड़ी लाइन की डिजाइन:
यह खड़ी लाइन की डिजाइन में स्मार्टफोन के किनारे पर होता है।

वैज्ञानिक नियमों में:
वैज्ञानिक नियमों में जीरो का साइन बिजली बंद होने का प्रतीक माना जाता है।
बिजली की ओर इशारा:
वहीं टूटी सर्कल के भीतर खड़ी लाइन कम बिजली की ओर इशारा करती है।

स्टैंडबाई मोड का इंडीकेट:
पॉवर बटन स्मार्टफोन में बिजली कनेक्ट नहीं करता है। यह बस स्टैंडबाई मोड का इंडीकेट करता है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra