पैन कार्ड आज के दौर में काफी इंपार्टेंट डाक्‍यूमेंट के रूप में इस्‍तेमाल होता है। यह इस बात का सबूत हैं कि आप भारतीय आयकर दाता हैं। इसके अलावा यह 10 संख्‍याओं वाले पैन कार्ड का इस्तेमाल आईडी प्रूफ और सिग्नेचर प्रूफ के रूप एक्सेप्ट किया जाता है। ऐसे में क्‍या कभी आपने सोचा है कि आपके पैन कार्ड में लिखीं इन दस संख्‍याओं का क्‍या मतलब है। शायद नहीं ऐसे में आइए जानें जानें अपने पैन—कार्ड को और इसमें लिखी दस संख्याओं के मतलब को...

पहला क्रम:  
इस सीरीज के पहले तीन अक्षर अंग्रेजी के अक्षरों में लिखे होते हैं। ये AAA से ZZZ में चल रहे अंग्रेजी सीरीज को दर्शाते है।
दूसरा क्रम:
इसके बाद अक्षर पैन कार्ड धारक की स्थिति को बयां करता है कि वह किस स्थिति में आता है। जैसे: C– कंपनी
P– व्यक्ति,  H– एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार), F – फर्म, A – व्यक्तियों के संघ (एओपी), T – एओपी (ट्रस्ट), B – व्यक्तिगत संस्था या समुदाय (बीओआई), L – स्थानीय प्राधिकरण,  J – कृत्रिम विधिक व्यक्ति, G – सरकार को इंडीकेट करती है।
तीसरा क्रम:
इसके बाद इसका पांचवा अक्षर पैन कार्ड धारक के उपनाम का पहला अक्षर हो सकता है। इसके अलावा इकाई, ट्रस्ट, सोसायटी, संगठन, एचयूएफ आदि के नाम का पहला अक्षर भी हो सकता है।
चौथा क्रम:
इसके बाद के चार नंबर 0001-9999 अनुक्रमिक संख्या में चल रहे अनुक्रमांक के रूप में होते हैं।

पांचवा क्रम:

सबसे आखिरी यानी कि दसवीं संख्या वर्णमाला चेक अंक कहलाती है। यह पिछले नौ अक्षरों और नम्बरों के लिए एक फॉर्मूला लागू करने से क्रिएट होता है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra