MATHURA (23 June, JNN): केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कैराना कस्बे से ¨हदुओं के पलायन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यूपी के कई गांव आज कैराना बन चुके हैं। हिन्दुओं ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आजादी के बाद अपने ही देश में एक दिन उनको पलायन करना होगा। मथुरा में जवाहर बाग प्रकरण को उन्होंने सरकारी संरक्षण में चला आतंक बताया।

सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त

वेटरिनरी विवि में मी¨टग के बाद गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यूपी में गोवध एक बड़ी समस्या है। इसको रोकना और कानून का पालन कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। दादरी में गोमांस होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट की बात करते हुए कहा कि एक पक्ष पर रिपोर्ट आने से पहले ही करोड़ों की राशि लुटा दी गई। मथुरा के जवाहरबाग प्रकरण के सवाल पर उनका कहना था, यहां की वारदात और एसपी सिटी की हत्या से देशभर में उप्र की कानून व्यवस्था पर सवाल पैदा हो गए। जवाहरबाग में तो सरकारी संरक्षण में आतंक चला था। कैराना प्रकरण पर श्री सिंह ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के बाद भी ¨हदुओं को पलायन करना पड़ रहा है। वैसे यूपी में तो तमाम गांव कैराना जैसे बन चुके हैं। ¨हदुओं को अपना घर छोड़कर कहीं और शरण लेनी पड़ रही है। मंत्री ने कहा कि जनसंख्या संतुलन रोकना जरूरत है। इसी के कारण देश में तमाम समस्याएं पैदा हो रही हैं, तो विकास भी पिछड़ता है। सभी को धर्म-जाति से हटकर विचार करना चाहिए। सपा सरकार को अपराधियों का नेतृत्वकर्ता और अंसारी को अपराधियों का सरगना बताते हुए उसकी पार्टी के सपा में विलय पर कटाक्ष किया।

Posted By: Inextlive