दुनिया के धनवानों की सूची में एक बार फिर भारत के सबसे धनी व्‍यक्‍ित में मुकेश अंबानी का नाम टॉप में शामिल हो गया है. वहीं विश्‍व के सबसे धनी व्‍यक्‍ति के रूप में बिल गेट्स पहले स्थान पर बने हैं. इस बात का खुलासा फोर्ब्स पत्रिका द्वारा अपडेट की गई सूची में हुआ है. सबसे खास बात तो यह है कि इस सूची के 50 शीर्ष धनकुबेरो में भारत की ओर से मुकेश अंबानी और दिलीप सांघवी का नाम शामिल है.


काफी बड़ा उलट फेर हो गयाजानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी को यह एक बड़ी उपलब्धि फिर से हासिल हुई है. फोर्ब्स पत्रिका की दो मार्च को जारी सूची में मुकेश अंबानी 39वें स्थान पर काबिज थे और सनफार्मा के दिलीप सांघवी 44वें स्थान पर थे, लेकिन लेकिन दो दिन बाद ही काफी बड़ा उलट फेर हो गया है. इस सूची में दिलीप सांघवी  मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए और पहले नंबर पर पहुंच गए. जिसके पीछे सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण में जोरदार इजाफा होना मुख्य कारण था, लेकिन सांघवी इस पर ज्यादा दिन नहीं टिक पाए. वहीं विश्व के टॉप धनवानों में बिल गेट्स का नाम शामिल है. ये 80.3 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ इस पोजीशन पर बने हैं.
यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें विश्व के टॉप बिल गेट्स और भारत के मुकेश अंबानी समेत दुनिया के टॉप 10 भारतीय धनकुबेरों को...
पीछे दूसरे नंबर पर आगए


सूत्रों की मानें तो दिलीप सांघवी इस सूची में पहले नंबर पर महज 7 सप्ताह ही रह पाए. अब मुकेश अंबानी 19.6 अरब के नेटवर्थ के साथ वह पहले स्थान पर पहुंच गए और दिलीप सांघवी उनसे एक नबंर पीछे दूसरे नंबर पर आगए हैं. जिससे अब मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 21 अरब डालर है तो दिलीप सांघवी का नेटवर्थ 20 अरब डालर है. वहीं तीसरे सबसे अमीर भारतीय अजीम प्रेमजी,चौथे स्थान पर शिव नागर, पांचवें पर लक्ष्मी मित्तल,छठे पर कुमार मंगलम बिड़ला, सातवें पर उदय कोटक, आंठवे पर गौतम अड़ाणी, नवें पर सुनील मित्तल दसवे पर साइरस पूनावाला का नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं पत्रिका की ओर से विश्व के शीर्ष धनवानों में भारत की ओर से ये दोनों ही नाम शामिल हैं. जिसमें मुकेश अंबानी 46वें स्थान पर जबकि सांघवी 48वें स्थान पर काबिज हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh