दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी क‍ि सार्क इन दिनों आयोजन की अनि‍श्‍चि‍तता को लेकर चर्चा में हैं। यह वही सार्क सम‍िट है जि‍समें भारत के प्रधानमंत्री पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री को कश्‍मीर देने के ल‍िए तैयार हो गए थे। हो सकता आप ये पढ़कर शॉक्‍ड हो रहे हों लेक‍िन यह सच है। जानें कब हुआ ये वाकया...


जब मिले भारत पाक पीएम: जी हां पाकिस्तान द्वारा कश्मीर राग अलापना कोई नई बात नहीं है। वह हमेशा से ही इसे अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की कोशिश में रहता आया है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मांगने और भारत द्वारा देने को तैयार हो जाने वाला मामला साल 1990 में हुआ था। उस समय चंद्रशेखर सिंह प्रधानमंत्री पद पर थ्ो। इस दौरान दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी कि सार्क समिट हुई। इसमें भारत की ओर से तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और पाकिस्तान की ओर से नवाज शरीफ शामिल हुए थे। कश्मीर के साथ 15 करोड़ मुसलमान रखने की शर्त:
भारत के पीएम ने नवाज शरीफ वाली बात को दोहराते हुए कि कहा कि चलिए ठीक है भारत पाकिस्तान को कश्मीर दे देगा। वह तैयार है लेकिन जब पाकिस्तान कश्मीर लेगा तो भारत में रह रहे करीब 15 करोड़ मुसलमानों को भी वहीं रखना पड़ेगा क्योंकि हो सकता पाकिस्तान का मन उनके बगैर भी न लगे। इसके बगैर भी वह खुद को अधूरा महसूस करे। प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का ऐसा जवाब सुनकर पीएम नवाज शरीफ का कहना था कि अरे उनका वो मतलब...बिल्कुल नहीं था जो वह समझ रहे हैं। हालांकि इस मामले के बाद से पाकिस्तान ने अंतराष्ट्रीय मंचों पर प्रत्यक्ष रूप से कश्मीर की मांग नहीं की।दुनिया के खत्म होने की नई भविष्यवाणी, यह सच साबित होगी या झूठ

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra