सचिन तेंदुलकर के 200वें व आखिरी टेस्ट मैच पर वानखेड़े स्टेडियम में माहौल किसी त्योहार से कम नहीं है हर ओर बस सचिन-सचिन की ही गूंज नजर आ रही. इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए टॉस हुआ जो कि भारत ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए विंडीज टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल 11 को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. गेल को मोहम्मद शामी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. समाचार लिखे जाने तक विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं.


सचिन की बल्लेबाजी देखने मैदान पर आएटीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतते ही इस बात को भी बोला कि वह कहीं ना कहीं उन फैंस को निराश करने वाले हैं जो आज सचिन की बल्लेबाजी देखने के मूड से मैदान पर आए थे, क्योंकि वह पहले फील्डिंग करने का फैसला लेंगे. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि वेस्टइंडीज टीम ने दो बदलाव किए हैं. टीम में नरसिंह देवनारायण और शैनन गैब्रियाल को जगह दी गई है.टीमेंभारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, मोहम्मद शमी.वेस्टइंडीज: डैरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, कीरन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, शिवनारायण चंद्रपॉल, नरसिंह देवनारायण, दिनेश रामदीन, शेन शिलिंगफोर्ड, टीनो बेस्ट, शैनन गैब्रियाल.

Posted By: Satyendra Kumar Singh