श्रीलंका का टी-20 में सफाया करके भारत ने जीत के साथ इस साल का अंत किया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2017 काफी बेमिसाल रहा। साल भर क्रिकेट प्रशंसकों के मुंह से जीत गए-जीत गए ही निकला। हां कुछ मैचों में हार भी मिली लेकिन 2017 का रिपोर्ट कार्ड देखें तो जीत प्रतिशत 70 के करीब रहा। आइए जानें इस साल भारत को कितनी मिली जीत और कितनी हार....


कुल 53 मैच खेले2017 भारत का होम सीजन रहा, श्रीलंका और वेस्टइंडीज टूर को छोड़ दिया जाए तो भारत ने लगभग सभी मैच इंडिया में खेले। इस साल भारत ने कुल 53 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें कि 6 सीरीज टेस्ट मैचों की रही, वहीं 7 सीरीज वनडे की और 6 टी-20 सीरीज खेलीं।तीन मैच ड्रा रहेकुल 53 मैचों में 3 मैच ड्रा रहे। यह तीनों टेस्ट मैच थे। एक मैच इंग्लैंड के विरुद्ध ड्रा रहा, वहीं दूसरा ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट और तीसरा श्रीलंका के अगेंस्ट। इस साल एक मैच बेनतीजा भी रहा।2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद, जानिए क्या था इनमें खास3. ऑस्ट्रेलिया (साल 1999) - मैच : 51जीते : 35हारे : 12टाई : 2ड्रॉ : 2
4. ऑस्ट्रेलिया (साल 2007) - मैच : 47जीते : 33हारे : 12बेनतीजा : 25. पाकिस्तान (साल 2011) - मैच : 47जीते : 34हारे : 9ड्रॉ : 3बेनतीजा : 1

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari