एक ओर जहां भारत अधिक आबादी की समस्या से जूझ रहा है। लोगों को छोटा व सुखी परिवार रखने के लिए प्रेरित करता है वहीं कई ऐसे देश भी हैं जहां की जनसंख्या और जन्म दर इतनी कम है कि वे नागरिकों से बच्चे पैदा करने की अपील करते हैं। इसके लिए वे कई अजोबीगरीब तरीके भी अपनाते हैं। बच्‍चें पैदा होने पर उन्‍हें ईनमा दिया जाता है।


2010 में कर्मचारियों को दिया था इंसेन्टिवदक्षिण कोरिया सरकार ने 2010 में उन कर्मचारियों को ईनाम और इंसेन्टिव दिए थे जिनके एक से ज्यादा बच्चे थे। यही नहीं वहां दफ्तरों में हर बुधवार शाम 7 बजे बत्तियां बंद कर दी जाती हैं और इसे पारिवारिक दिन बताया जाता है। ऐसा इसलिए ताकि कर्मचारी जल्दी घर जाकर बच्चे पैदा करने की कोशिश कर सकें और जिनके पहले से बच्चे हैं वो उनका पालन पोषण कर सकें।ये है दक्षिणी कोरिया की स्थितीदक्षिण कोरिया बेहद गरीब देश है। यहां की आधी से ज्यादा आबादी एक समय भूखी रहती है। ऐसे में मां-बाप की सबसे बड़ी परेशानी यही है कि वे अपने बच्चों का भरन-पोषण और शिक्षा का इंतजाम कैसे करें। इसलिए सरकार प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जाने वाले बाल सेवा केंद्रों में बच्चों की ट्यूशन फीस भरने को तैयार है।

Posted By: Prabha Punj Mishra