-मानव संसाधन मंत्रालय की पहल पर यूनिवर्सिटी प्रशासन कर रहा तैयारी

- स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही पूरी कुंडली होगी सामने

KANPUR : छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी डिजिटल डिपॉजिट्री को जल्द ही लागू कर देगा। सेंट्रल गवर्नमेंट की एक एजेंसी दिसंबर के सेकेंड वीक में सीएसजेएमयू का विजिट करने आ रही है। मानव संसाधन मंत्रालय अब एक ऐसा डिजिटल डिपॉजिट्री सिस्टम तैयार करवा रहा है, जिसमें स्टूडें्टस को रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही उसकी कुंडली खोलकर रख देगा। छात्र ने कितने समय में डिग्री हासिल की है कितने बार फेल हुआ है कितने सब्जेक्ट में बैक पेपर आया है इसका पूरा ब्यौरा मिल जाएगा। यह जानकारी सीएसजेएमयू के वाइस चांसलर ने दी है। छत्रपति साहू जी महराज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो जेवी वैशम्पायन ने कहा कि यूनिवर्सिटी का 80 परसेंट से ज्यादा काम कैशलेस है। स्टूडेंट्स की फीस से लेकर टीचर्स के बिल तक सब कुछ ई पेमेंट पर है। यूपी में सबसे पहले डिजिटल डिपॉजिट्री सिस्टम सीएसजेएमयू में लागू हो जाएगा।

Posted By: Inextlive