प्याज के बढे दाम को लेकर लोग खूब मजाक बना रहे हैं। एक खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश में एक दुलहन ने दूल्हे को प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाई है।

कानपुर। प्रमुख शहरों में औसत प्याज की कीमतें पिछले एक साल में पांच गुना बढ़कर 101.35 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। वहीं, कुछ जगहों पर तो प्याज 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे हैं। महंगे हुए प्याज को लेकर लोग इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, बनारस में शुक्रवार को एक दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी में फूल की जगह एक दूसरे को प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाई। समाजवादी पार्टी के नेता कमल पटेल ने इसको लेकर कहा, 'प्याज के दाम पिछले एक महीने से आसमान छू रहे हैं, इसलिए लोग अब इसे सोना समझने लगे हैं। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने प्याज व लहसुन का वरमाला इस्तेमाल किया क्योंकि पियाज की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

UP: Bride and groom exchange garlands of onion, garlic
Read @ANI story | https://t.co/6uQiIbQIe2 pic.twitter.com/9Y5d5Xcmgo

— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2019


ट्विंकल को पसंद आए प्याज के झुमके &
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को प्याज के झुमके गिफ्ट किए। यह गिफ्ट ट्विंकल खन्ना को काफी पसंद आई। इस तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म कर वापस आए और उन्होंने कहा यह झुमके वहां पर करीना को दिखा रहा था, मुझे लगा कि वह ज्यादा खुश नहीं हुई लेकिन मुझे पता था कि तुम्हें यह पसंद आएंगे इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया।' इस कैप्शन के साथ अपनी भावनाएं बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा है, 'कई बार छोटी चीजें भी आपका दिल छू लेती हैं।'

View this post on InstagramMy partner returns from performing at the Kapil Sharma show and says, &They were showing this to Kareena, I don&यt think she was too impressed, but I knew you would enjoy them so I got them for you.&य Sometimes it&यs the smallest things, the silliest things that can touch your heart. #onionearrings #bestpresentaward

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Dec 12, 2019 at 8:07am PST

Posted By: Mukul Kumar