दुनिया भर से कृष्‍ण जन्‍मभूमि यानि मथुरा - वृंदावन जाने वाले सभी श्रद्धालु और भक्‍त अपने मन में ही यह सोचकर खुद को भगवान कृष्‍ण से जुड़ा हुआ समझते हैं कि इसी धरती पर द्वापर युग भगवान ने तरह तरह की लीलीएं की थीं। यहीं पर उन्‍होंने गापिकाओं संग महारास रचा था और यहीं पर उन्‍होंने लोगों के डर को हरते हुए न जाने कितने ही राक्षसों का वध किया था। अब द्वापर काल की वो अनदेखी घटनाएं एक बार फिर से वृंदावन की धरती पर रियल लाइफ में साकार होने जा रही हैं।


चंद्रोदय मंदिर है वर्ल्ड का सबसे ऊंचा मंदिरयूपी के मथुरा में स्िथत कृष्ण जन्मभूमि वृन्दावन में भगवान कृष्ण को समर्पित एक मंदिर बन रहा है। इसे इस्कॉन की बैंगलोर इकाई द्वारा 300 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस अतिभव्य मंदिर की कुल ऊंचाई करीब 700 फुट यानी यानि किसी 70 मंजिला इमारत के बराबर होगी जिस के कारण पूर्ण होने पर, यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बन जाएगा। यह मंदिर अपनी शानदार शिल्पकला और नक्काशी के लिए भी जाना जाएगा। साल 2020 में यह भव्य मंदिर पूरा हो पाएगा।

Posted By: Chandramohan Mishra