-छह नवंबर तक दिया गया है मौका, इलाहाबाद-झांसी खंड एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत

PRAYAGRAJ: उप्र विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। इसके लिए छह नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। जो आवेदक एक नवंबर 2019 तक एलिजिबल हो जाएंगे वह इस सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्राप्त किए गए आवेदनों पर दावे-और आपत्ति 23 नवंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाना है।

वेबसाइट पर उपलब्ध है दस्तावेज

नामांकन हेतु पात्र व्यक्तियों के लिए सहायक दस्तावेज निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.nic.in पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म केवल स्नातकों के लिए हैं। इसको भरकर मतदाता सूची में अपना नाम डलवा सकते हैं। इन फॉर्मो को जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। यह भी बताया गया कि फार्म भरने में आवेदक द्वारा अगर कोई गलत सूचना दी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ई ने बताया कि अधिक से अधिक पात्र इस मौके का लाभ उठाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फार्म ऑनलाइन वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive