भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेहमान टीम भारत पर हावी रही। दिन के खेल के अंत तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त हासिल कर ली है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्‍ट आज से इंदौर में शुरु हो गया। मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेहमान के नाम रहा। कंगारुओं ने टर्निंग पिच पर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जोकि गलत साअित रहा। पूरी भारतीय टीम 109 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं गिल ने 21 रन की पारी खेली। इनके अलावा बाकी बल्‍लेबाजों को और ही खराब हाल रहा। कप्‍तान रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन पर चलते बने। वहीं पुजारा एक रन पर नाथन लॉयन का शिकार बन गए। जडेजा भी 4 रन पर पवेलियन लौट गए। जबकि अय्यर का खाता भी नहीं खुला। आखिर में अक्षर पटेल ने 12 और उमेश यादव ने 17 रन जोड़ दिए नहीं तो भारतीय टीम 100 रन के अंदर सिमट गई। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्‍यादा पांच विकेट मैथ्यू कुन्‍हेमन ने लिए। वहीं तीन विकेट नॉथन लॉयन के खाते में आए और एक विकेट टोड मर्फी ने चटकाया।

ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाई 47 रन की बढ़त
भारत को सस्‍ते में समेटने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने पिच पर टिककर बल्‍लेबाजी की। हालांकि ओपनर ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर आउट हो गए मगर उसके बाद उस्‍मान ख्‍वाजा और मार्नस लाबुशाने के बीच 96 रन की पार्टनरशिप हुई। लाबुशेन 31 रन पर पवेलियन लौट गए वहीं उस्‍मान 60 रन ही बना पाए। इसके बाद मध्‍यक्रम में आए स्‍टीव स्‍मिथ ने 26 रन की पारी खेली। हालांकि अंत में दिन का खेल खत्‍म होने तक पीटर हैंड्सकॉम्‍ब और कैमरन ग्रीन क्रीज पर डटे रहे। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए और भारत पर 47 रन की लीड हासिल कर ली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari