भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जाना है। इस टेस्ट को लेकर पहले ही विवाद चल रहा है। टीम इंडिया खेलेगी या नहीं इस पर भी संशय है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की चिंताओं को जायज ठहराया है और कहा टीम की सुरक्षा सबसे पहले है।

सिडनी (एएनआई)। ब्रिसबेन में सख्त क्वारंटीन नियमों और बायो-सिक्योर बबल प्रतिबंधों के कारण गाबा में खेला जाना चौथा टेस्ट संकट में है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम अपनी टीम की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गावस्कर का कहना है, खिलाड़ियों को बुलबुले में रहने की आवश्यकता होती है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से इकट्ठा होने पर अंकुश के बावजूद स्टैंड में भीड़ की अनुमति खतरे की घंटी हो सकती है।

मुश्किल है खड़ी
अंतिम टेस्ट के लिए प्रति दिन 36,000 दर्शकों को आने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, शहर में स्वास्थ्य का डर उन लोगों की उपस्थिति को खतरे में डाल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलहाल गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को खत्म करने पर विचार कर रहा है। गावस्कर ने शुक्रवार को चैनल सेवन के लिए कमेंट्री में कहा, "उदाहरण हमारे सामने है, सिडनी में मैदान में लोग आ रहे हैं और फिर एक रेस्तरां में डिनर करने जाते हैं जहां 20, 30 लोगों का जमावड़ा होता है।"

गावस्कर ने जायज ठहराया
गावस्कर ने आगे कहा, 'आपके पास ऐसी स्थिति हो सकती है जहां गेंद भीड़ में जाती है, भीड़ में से कोई व्यक्ति गेंद को छूता है। ऐसे में मुश्किल बढ़ सकती है।' उन्होंने कहा, "क्वींसलैंड सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसी तरह, मेरा मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी टीम की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से हकदार है। मुझे लगता है कि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जो हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।"

ब्रिसबेन टेस्ट संकट में
बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट पहले से संकट में है। वहां की स्वास्थ्य मंत्री रोज बेट्स ने टीम इंडिया से सख्त नियमों को पालन करने को कहा है। यही नहीं उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बीसीसीआई अगर नियमों को नहीं मानती है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए। बेट्स की इस बात से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड काफी नाराज है। बीसीसीआई पुनर्विचार कर रही है अगर उसे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला को तीन मैचों की प्रतियोगिता में बदल देना चाहिए और इसे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में पिंक टेस्ट के साथ समाप्त करना चाहिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari