भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही। पहले दो मैचों में तो दर्शक ज्यादा नहीं आएंगे मगर तीसरे और आखिरी टी-20 में स्टेडियम खचाखच भरा हो सकता है। इसकी वजह है सिडनी में कोई नया कोरोना केस का न आना।

सिडनी (पीटीआई)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। वहीं आखिरी दो मुकाबले सिडनी में आयोजित किए जाएंगे। वनडे सीरीज के दौरान स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के लिए थोड़े बहुत दर्शक आए थे। मगर सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में स्टेडियम पूरा भरा हो सकता है। इसकी वजह है प्रतिबंधों में ढील मिलना।

प्रतिबंधों में दी जा रही ढील
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 सिडनी में 8 दिसंबर को खेला जाना है। जबकि वहां 7 दिसंबर से ढील मिल रही है। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सरकार ने 7 दिसंबर से सभी स्टेडियमों में 100 परसेंट क्षमता के साथ दर्शकों को आने की इजाजत दे दी है। इसका मतलब है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच में फुल हाउस भरा होगा। COVID-19 महामारी से प्रभावित दुनिया में, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय सीरीज में प्रतिबंधों के बाद दर्शकों की वापसी देखी गई।

तीसरे टी-20 में खचाखच भरा हो सकता है स्टेडियम
हालांकि, एनएसडब्ल्यू प्रीमियर ग्लेडिस बेरेकिक्लियान ने घोषणा की है कि स्टेडियमों में 7 दिसंबर से 100 प्रतिशत दर्शक आ सकते हैं। बेरेजिकेलियन को 'द ऑस्ट्रेलियन' के हवाले से कहा गया था, 'सोमवार से, एनएसडब्ल्यू में जीवन बहुत अलग होगा।' इसका मतलब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम टी 20, जो पहले कुल क्षमता का 50 प्रतिशत तक सीमित था, अब फुल हाउस हो सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari