भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न को स्टैंडबाई मोड पर रखा है। ताकि सिडनी में अगर किसी वजह से टेस्ट न हो पाए तो मेलबर्न के एमसीजी में मैच आयोजित करवाया जा सके।

मेलबर्न (पीटीआई)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए मेलबर्न को स्टैंडबाई पर रखा गया है। मेलबर्न में मैच तब आयोजित होगा जब सिडनी में मैच नहीं हो सकेगा। बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जाना है। मगर वहां कोरोना के प्रसार ने टेस्ट के आयोजन पर अनिश्चितता ला दी है।सीए ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मूल कार्यक्रम के अनुसार, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट आयोजित करवाएगी। मगर बैकअप में भी तैयारी की जा रही है।'

JUST IN: The latest on the venue for the third #AUSvIND Test... https://t.co/lsh1uPYYAu

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2020

मेलबर्न को रखा गया स्टैंडबाई में
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, 'न्यू साउथ वेल्स में सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए सिडनी में मैच पर संदेह भी बना हुआ है। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को स्टैंडबाई में रखे है।' बता दें तीसरे टेस्ट स्थल पर अंतिम निर्णय बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान किया जाएगा। भले ही उत्तरी समुद्र तटों की स्थिति में सुधार हुआ है, चिंताएं हैं कि क्वींसलैंड आवश्यक छूट नहीं देगा, जिसका मतलब होगा कि खिलाड़ी और प्रसारण क्रू तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच सिडनी से ब्रिसबेन की यात्रा नहीं कर पाएंगे।

जानें क्या आ रही मुश्किलें
हालांकि, सीए अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि बोर्ड छूट प्राप्त करने के लिए क्वींसलैंड सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। हॉकले ने कहा, 'हम क्वींसलैंड सरकार के साथ काम कर रहे हैं और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। अगर सिडनी में स्थिति बिगड़ती है, तो हमारे पास मजबूत आकस्मिक योजनाएं हैं।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari