भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मैदान में एक भारतीय फैन घुस आया। वह सीधे विराट कोहली के पास पहुंचा। मगर इस वक्त कोरोना के चलते नियम काफी सख्त हैं। ऐसे में विराट ने फैन से मिलने की बजाए उससे दूर भाग गए ताकि बायो बबल प्रोटोकाॅल न टूटे।

अहमदाबाद (एएनआई)। बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बायो बबल उल्लंघन का मामला सामने आया। सुरक्षा प्रोटोकाॅल तोड़ने वाला कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि एक भारतीय फैन था, जो चलते मैच में मैदान में घुस गया और विराट के नजदीक पहुंच गया। हालांकि, भारतीय कप्तान ने उसे पास आते देख तुरंत दूरी बना ली और खुद पीछे हट गए। और प्रशंसक को वापस जाने के लिए कहा। अपनी गलती का एहसास होने पर, फैन वापस बाहर आ गया।

Fan breaches security to meet Virat Kohli 🔥🔥#INDvsENG @imVkohli 🙏🙏 Mass God #Kingkohli #ViratKohli 🐐 pic.twitter.com/EtGvwxOukV

— Mannerism 💫 (@Adi_Pokiri4005) February 24, 2021

फैंस के खिलाफ होगी कार्रवाई
कोरोना महामारी के बाद आईसीसी ने इंटरनेशनल मैचों के लिए सख्त नियम बनाए हैं। बायो-बबल प्रोटोकॉल के हिस्से के रूप में, खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। यहां तक ​​कि मैच से पहले के प्रशिक्षण सत्र का भी हर एहतियात के साथ ध्यान रखा जाता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यहां चल रहे गुलाबी गेंद टेस्ट में 50 फीसदी भीड़ की अनुमति दी गई है। जब एएनआई ने प्रोटोकॉल तोड़ने वाले प्रशंसक के बारे में जीसीए के एक अधिकारी से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया: "हम इस मामले पर गौर करेंगे और हमें पता चलेगा कि प्रशंसक कौन था। किसी तरह की कार्रवाई हम करेंगे क्योंकि मामला गंभीर और सभी की सुरक्षा का है।'

भारत की स्थिति मजबूत
मोटेरा में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में भारत की स्थिति फिलहाल मजबूत दिख रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर डटे है। हालांकि भारत ने स्टंप से ठीक पहले विराट कोहली का विकेट गंवा दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari