भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है और इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन की बढ़त बना ली। आपको बता दें पहली पारी में 200 रन से ज्यादा की लीड देने के बाद टीम इंडिया आज तक कोई मैच नहीं जीती है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पारी आखिरकार समाप्त हो गई। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट और लेकर मेजबानों को 432 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 354 रन की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि खेल में अभी तीन दिन बाकी हैं मगर इतनी बड़ी लीड लेने के बाद भारत का मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल है। आंकड़े भी यही कहते हैं, भारतीय टीम टेस्ट में पहली पारी में 200 प्लस लीड देने के बाद कभी टेस्ट नहीं जीती है।

आज तक नहीं जीते मैच
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 44 मैचों में 200 प्लस रन की लीड दी है। जिसमें से 34 मैचों में उन्हें हार मिली है वहीं 10 ड्रा हुए। जबकि एक भी जीत उन्हें हासिल नहीं हुई। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की वापसी की राह मुश्किल हो गई है। भारत को हार से बचने के लिए बस ड्रा की कोशिश करनी चाहिए। अगर दूसरी इनिंग में वह सस्ते में सिमट गए तो भारत को पारी की हार का सामना करना पड़ सकता है।

भारत पहली पारी में 78 रन पर सिमटा
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के पिछड़ने की वजह पहली पारी में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। पहले दिन पूरी टीम इंडिया 40 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन रोहित शर्मा ने बनाए। इसके अलावा रहाणे ने 18 रन की पारी खेली। सिर्फ यही दो बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंच पाए। बाकी कोहली फिर से फ्लाॅप रहे और 7 रन बनाकर चलते बने। पंत ने भी निराश किया और 2 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में इशांत शर्मा ने 8 रन का योगदान दिया नहीं तो स्कोर 70 रन तक ही पहुंचता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari