मुंबई टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली को गलत आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कई दिग्गजों ने इसे गलत आउट बताया। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने ट्वीट कर अंपायर के फैसले को गलत बताया।

नई दिल्ली (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गलत तरीके से आउट किया गया था। वार्न ने यह भी कहा कि मुख्य समस्या तकनीक की व्याख्या के साथ है और उन्होंने यह भी कहा कि गेंद पहले पैड पर नहीं लगी, बल्कि अंदर का किनारा था। वॉर्न ने ट्वीट किया, "यह सिपंल नॉट आउट है !!!!! हम अक्सर टेक्नोलाॅजी और इसके उपयोग/सटीकता पर चर्चा करते हैं। मुख्य समस्या टेक्नोलाॅजी की व्याख्या है। यहां गेंद स्पष्ट रूप से पहले बल्ले के किनारे से टकरा रही है।"

कोहली का विवादित आउट
कोहली को उनकी पारी की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू घोषित किया गया। भारत के कप्तान को ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने आउट दिया और फिर कोहली ने ऑन-फील्ड कॉल के खिलाफ रिव्यम लिया। हालांकि, गेंद के पहले बल्ले से टकराने के कोई सबूत नहीं मिले जिसके कारण थर्ड अंपायर ने भी विराट को आउट दिया। रिव्यू के दौरान, तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि बल्ला और पैड संपर्क के बिंदु पर गेंद के बहुत करीब रहे, ऐसे में गेंद पहले बल्ले पर लगी या पैड पर, यह नहीं बताया जा सकता।'

This is simply - not out !!!!! We often discuss technology & its use / accuracy. The main problem@is the interpretation of the technology. Here&यs a perfect example of the ball clearly hitting the edge of the bat first. https://t.co/OATRzIHcfg

— Shane Warne (@ShaneWarne) December 4, 2021

मयंक अग्रवाल ने संभाली पारी
विराट के डक आउट होने के बाद भारत की पारी को मयंक अग्रवाल ने संभाला जिन्होंने अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया। खबर लिखे जाने तक मयंक क्रीज पर डटे थे और वह अब तक 130 रन बना चुके हैं। कीवी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एजाज पटेल रहे जिन्होंने भारत के सभी 6 विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari