भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाली सीरीज का मामला इन दिनों काफी तेजी से उठा है। इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सरकार के फैसले पर अटकी हैं। ऐसे में इस बीच खबर आ रही है कि सरकार इस मैच की अनुमति देने को तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि माहौल को देखते हुए सरकार पीछे हट रही है।


माहौल ठीक नहीं


जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल सीरीज मैच को लेकर मामला गरमाया है। ऐसे में अब यह फैसला भारत सरकार पर छोड़ दिया गया है। जिससे अब सरकार के फैसले के बाद ही यह तय होगा कि यह मैच होगा या नहीं। ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मैच के होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर युद्धविराम के लगातार उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में हमलों के बाद भारतीयों की भावना पाकिस्तान को लेकर ठीक नहीं हैं। ऐस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इस मैच के लिए तैयार नही हैं। जिससे गृह मंत्रालय की ओऱ से इस मैच को लेकर आपत्ति जताई गई है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस मैच को अनुमति मिल गई है। पिछले दिनों पीसीबी को भारत के खिलाफ श्रीलंका में सीरीज खेलने के लिए पाक सरकार ने हरी झंडी दे दी थी। अदालत का दरवाज़ा

जब कि BCCI ने भारत सरकार के फैसले के मुताबिक चलने का ऐलान किया था। गौरतलब है कि भारत-पाक के बीच 3 एक दिवसीय और दो 20-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं। 2014 में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान 2015 और 2023 के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगी। जिसमें से चार सीरीज की मेज़बानी पाकिस्तान को करने की जिम्मेदारी मिली थी। जिससे पाकिस्तान इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड है। सूत्रों की मानें तो अगर भारत इस करार को नहीं मानता तो पाकिस्तान न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारी में हैं। भारत पाकिस्तान के बीच यह सीरीज़ 15 दिसंबर को शुरू होने वाली थी।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra