भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेहमान टीम ने मेजबानों को 73 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया छह मैचों की इस सीरीज में 4-1 से बढ़त बनाये हुए है। अब छठवां वनडे दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को साउथ अफ्रीका स्थित सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। खास बात ये है कि इस सीरीज का दूसरा वनडे भी इसी मैदान में खेला गया था जिसमें भारत की जीत के साथ स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।


पिछले मैच में टीम इंडिया की जीतदरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठवां वनडे शुक्रवार को साउथ अफ्रीका स्थित सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 4.30 बजे से खेला जायेगा। बता दें कि इस सीरीज का दूसरा वनडे भी इसी ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। Ind vs SA लगातार नौवां वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछेपिछले मैच में गेंदबाजों का हाल


दूसरे वनडे में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट झटके, वहीँ इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने मेजबानों के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। दोनों ने मिलकर दूसर वनडे में साउथ अफ्रीका के आठ बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा दूसरे गेंदबाजों की बात करें तो, दूसरे वनडे में जसप्रीत बुम्राह और भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक विकेट झटके। Ind vs SA कुलदीप ने पांचवें वनडे में तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्डबल्लेबाजों में शिखर का अर्धशतक

दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, वे 17 गेंद पर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाये। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, उन्होंने 50 गेंदों पर 46 रन की नाबाद पारी खेली। Ind vs SA सीरीज के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी की टॉप रैंकिंग पर भी किया कब्ज़ा

Posted By: Mukul Kumar