टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत की संतुलित टीम दक्षिण अफ्रीका में जीत का सूखा खत्म कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहली बार संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पता है कि यहां पर विकेट अलग हैं और हमें बाउंसर मिलेंगी लेकिन हम उस पर बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे।


हमें पता है अपनी काबिलियतउन्होंने कहा कि हमारा सबसे बेहतर परिणाम यहां 2010-11 में भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ कराकर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण इस समय हमारे पास है और जितनी संतुलित हमारी टीम है, हम निश्चित तौर पर यहां पर जीत दर्ज कर सकते हैं। यहां हमारे पास दो रास्ते नहीं है। हम यहां पर खुद को साबित करने के लिए आए हैं। हमें अपनी काबिलियत पता है और हमारे पास जीत हासिल करने के लिए संतुलित टीम है, जो किसी भी परिस्थितियों में खेल सकती है।ICC champions trophy: साउथ अफ्रीका संग सफेद गेंद से खेलने से पहले कोहली ने खेली लाल गेंद, जानें क्योंअलग विकेट के लिए तैयार
भारतीय टीम आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज है। टीम अगस्त 2015 से पिछली नौ सीरीज लगातार जीत चुकी है, लेकिन उनका दक्षिण अफ्रीका में खराब रिकॉर्ड है। कोहली ने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका में यह जानकर आए हैं कि यहां पर विकेट अलग होंगे। हम किसी भी भ्रम में नहीं है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। पिछली बार जब हम यहां आए थे तो हमारे बल्लेबाजों के बारे में बहुत बातें हुई कि हम बाउंसर नहीं खेल पाते हैं। पाकिस्तानी महिला का चला काला जादू, विराट कोहली भूल गये क्रिकेट खेलनाबाउंसर से न हों परेशानआपको गति और बाउंस से परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी क्षमता पर विश्वास करना होगा। यही इन परिस्थितियों में खेलने पर सफलता की कुंजी बनेगा। दो महीने के दौरे पर भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं।'Wall' को जंम्प कर कैलिस निकले आगे

Posted By: Satyendra Kumar Singh