India 21 Days Lockdownचैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने अपने द्वारा की जाने वाली मां की आराधना कोरोना से जंग में जुटे लोगों को समर्पित की है। उन्होंने मां से देश को इस मुसीबत ने निकालने की प्रार्थना की। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 21 दिन के लिए लाॅकडाउन किया गया है।

कानपुर। India 21 Days Lockdown देश इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ 21 दिनों के पूरा देश लॉकडाउन है। वहीं चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई और आज नवरात्रि का पहला दिन है। ऐसे में हर बार की तरह देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी पहले नवरात्रि पर देश वासियों को शुभकामनाएं देने के लिए ट्वीट किया लेकिन इस बार उनका ट्वीट बिल्कुल अलग है। उन्होंने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की जिंदगी की दुआ की। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्होंने मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया आदि का नाम लेते हुए अपने द्वारा की जाने मां की आराधना कोरोना से जंग में जुटे लोगों को समर्पित की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं। देश के प्रधानमंत्री नवरात्रि के पूरे दिन व्रत रखते हैं।

आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में आज बुधवार को कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 562 हो गई। वहीं मरने वालों की संख्या घटकर 9 हो गई। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 512 है। 41 लोग अब तक इससे ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा इन आकंडों में 43 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिन के लिए पूरे देश को लाॅकडाउन करने का आदेश दिया है।

Posted By: Shweta Mishra