पूरी दुनिया में आतंकवाद सबसे बड़ी समस्‍या बनकर सामने आया है। दुनिया के कई हिस्‍से ऐसे हैं जो आतंकियो के कब्‍जे में हैं और वहां लोगों सिर्फ गुलामी की जजीरों में जकड़े हैं। उन्‍हें न तो कुछ बोलने दिया जाता है और न ही अपनी पसंद का काम करने की छूट। ऐसे में इस आतंक का खात्‍मा करने के लिए देश की स्‍पेशल सिक्‍योरिटी फोर्सेज आगे आती हैं। जिनका मकसद दुनिया से आतंकवाद को जड़ से मिटाना है। तो आइए जानते हैं देश के उन बहादुर सिपाहियों की फौज के बारे में जिनके एक्‍शन लेते ही खत्‍म हो जाता है अपराध...


(2) Special Frontier Force :- इस स्पेशल फोर्स का गठन 1962 में हुआ था। उस दौरान सीनो-इंडियन वार को लेकर इस फोर्स ने चाइनीज लाइन पर एक ऑपरेशन चलाया था। इसके सोल्जर काफी जाबांज और हिम्मती होती हैं। इसके अलावा यह फोर्स भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के अंडर में भी काम करते हैं। रॉ के डायरेक्टर जनरल इसके चीफ होते हैं। इसका हेड ऑफिस उत्तराखंड के चकार्ता में है। यह फोर्स भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में हमेशा अग्रसर रहती है।

(5) MARCOS marine commandos :- यह इंडियन नेवी की प्रमुख सेल है। पहले इसका नाम Marine Commando Force (MCF) हुआ करता था। यह Amphibious warfare, Counter-terrorism, Direct action, Special reconnaissance, Unconventional warfare, hostage rescue, Personnel recovery, Asymmetric warfare, Counterproliferation जैसे ऑपरेशन को अंजाम देता है। इसका गठन 1987 में किया गया था। यह लगभग यूएस की नेवी SEAL से मिलती-जुलती है। 26/11 हमले में इसका काफी योगदान रहा। 1988 में मालदीव पर चलाए गए ऑपरेशन में इसका अहम रोल था। जिसको ऑपरेशन 'कैक्टस' नाम दिया गया था।

(6) Special Protection Group :- इस स्पेशल फोर्स का गठन 1988 में किया गया था। इसका मुख्य काम पीएम, फॉर्मर पीएम और उनकी फैमिली को सुरक्षित रखना होता है। इसके अलावा कई वीवीआईपी पर्सन की सुरक्षा का जिम्मा इनके ही कंधों पर होता है। इनके कमांडोज कई अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari