भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले चार दिनी मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया। आइए जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह...

बेंगलुरु (एएनआई)। ऑल इंडिया सलेक्शन कमेटी ने रविवार को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी चार दिनी मैचों के लिए भारत ए टीम का एलान कर दिया। भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच 2 चार दिनी मैच होंगे। सलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्राॅफी को ध्यान में रखते हुए इन दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीम चुनी क्योंकि कुछ खिलाड़ी फिलहाल दलीप ट्राॅफी का हिस्सा हैं। जो खिलाड़ी इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीम में हैं उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे मैच के लिए चुना गया है।

पहले मैच के लिए भारत ए टीम -

शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भरत (विकेटकीपर), के गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे और विजय शंकर।

India A squad for 2nd match: Priyank Panchal, Abhimanyu Easwaran, Shubman Gill, Anmolpreet Singh, Karun Nair, Wriddhiman Saha (Captain & wicket-keeper), K Gowtham, Kuldeep Yadav, Shahbaz Nadeem, Vijay Shankar, Shivam Dube, Umesh Yadav, Mohammed Siraj, Avesh Khan

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) 1 September 2019


दूसरे मैच के लिए भारत ए टीम -

प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, करुण नायर, रिद्घिमान साहा (कप्तान और विकेटकीपर), के गौतम, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, शिवम दुबे, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
टेस्ट में चौथी बार 'गोल्डन डक' का शिकार हुए विराट कोहली, क्रिकेट में 5 प्रकार के होते हैं डक आउट

कब होगा मैच

भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला चार दिनी मैच 9-12 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17-20 सितंबर के बीच आयोजित होगा।
Ind vs WI 2nd test : पंत ने तोड़ा धोनी का रिकाॅर्ड, सबसे कम मैचों में किए 50 शिकार

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari