टोक्यो ओलंपिक में रेसलिंग में भारत ने अच्छी शुरुआत की है। पहलवान रवि दहिया और दीपक पुनिया ने सेमी फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि महिला पहलवान अंशु मलिक अपना पहला ही मुकाबला हार गईं।

चिबा (पीटीआई)। भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पुनिया ने बुधवार को रेसलिंग मैच में भारत के लिए अच्छी शुरुआत की है। यहां तकनीकी श्रेष्ठता जीत के साथ पहले रवि दहिया ने पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में बाजी मारी। उसके बाद दीपक ने 86 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में आसानी से प्रवेश कर लिया। बाद में दोनों ने अपने-अपने दूसरे मुकाबले भी जीते और सीधे सेमीफाइनल का टिकट कटाया। 19 वर्षीय अंशु मलिक हालांकि महिलाओं के 57 किग्रा के ओपनर को बेलारूस की यूरोपीय चैंपियन इरिना कुराचिकिना से 2-8 से हार गईं।

सेमीफाइनल में आसानी से बनाई जगह
दीपक पुनिया का सामना डेविड मॉरिस (यूएसए) से होगा जबकि रवि कुमार दहिया अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में नूरिस्लाम सानायेव (कजाकिस्तान) से भिड़ेंगे। दीपक पुनिया ने सेमीफाइनल में आसानी से जगह बनाई। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में चीन के लिन जुशेन को हराया। अंतिम मिनट में पुनिया ने तीन अंकों की बढ़त के साथ 6-3 से जीत दर्ज की। पुनिया और दहिया दोनों ही अब तक शानदार रहे हैं।

क्वाॅर्टर फाइनल में ऐसे जीता मैच
रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तकनीकी श्रेष्ठता से मुकाबला 14-4 से जीत लिया है। क्वाॅर्टर फाइनल मुकाबले में दहिया ने कोलंबिया के टाइग्रेरोस उरबानो के खिलाफ 13-2 से जीत दर्ज की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari