फॅरेन डॉयरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट एफडीआई आकर्षित करने के मामले में इंडिया ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट की माने तो इंडिया ने 63 बिलियन डॉलर के एफडीआई प्रॉजेक्‍ट्स को साल 2015 में अकर्षित किया। चीन और अमेरिका जैसे देशों को पछाड़ कर भारत एफडीआई निचेश में नंबर एक पर है।


साल 2015 में हुआ अभी तक का सर्वाधिक निवेश2015 में बड़ी कंपनियों में फॉक्सकॉन सनएडशिन ने पांच और चार बिलियन डॉलर के प्रॉजेक्टस में इन्चेस्टमेंट की हामी भरी है। इंडिया ने इस मामले में चीन को काफी पीछे छोड़ते हुए साल 2015 में कोयला तेल प्राकृतिक गैस और अक्षय ऊर्जा सेक्टर्स में बड़े प्रॉजेक्टस की घोषणा की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में इंडिया पहली बार एफडीआई के मामले में शिखर पर पहुंचा है। इंडिया ने चीन के साथ अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका ने 2015 में 59.6 बिलियन डॉलर और चीन ने 56.6 बिलियन डॉलर एफडीआई आकर्षित किए हैं।गुजरात और महाराष्ट्र रहे सबसे आगे
एफडीआई के 697 प्रॉजेक्ट्स में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी द फाइनैंशल टाइम्स के एफडीआई डिवीजन ने दी है। केंद्रिय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा एफडीआई आकर्षित करने के मामाले में इंडिया टॉप पर पहुंच गया है। दावा किया गया है कि 2015 में एफडीआई आकर्षित करने वाले टॉप 10 राज्यों में पांच भारतीय राज्य हैं। इस दौरान गुजरात ने 12.4 बिलियन डॉलर एफडीआई आकर्षित किए। महाराष्ट्र ने पूरे साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.3 बिलियन डॉलर एफडीआई को आकर्षित किया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra