Sheila Dikshit said India Gate is the only popular hangout place for people of the city and coming up of the memorial there would restrict movement of people in the area due to security reasons.


दिल्ली की चीफ मिनिस्टर शीला दीक्षित दिल्ली गेट पर हैंगआउट जोन बनवाना चाहती हैं. जबकि डिफेंस मिनिस्टर एके एंटनी यहां वॉर मेमोरियल बनवाना चाहते हैं. दिल्ली स्िथत इंडिया गेट परिसर में वॉल मेमोरियल बनवाने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने अपनी सिफारिश भेजी थी. शीला दीक्षित ने इस सिफारिश पर ऐतराज जताया और एके एंटनी को लेटर लिखा कि वे नहीं चाहतीं कि इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल बने. दूसरी जगह खोजो शीला दीक्षित ने तो साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर दिल्ली में वॉर मेमोरियल बनाना है तो कोई और जगह खोजो इसके लिए इंडिया गेट का यूज मत करो. अपने लेटर में उन्होंने लिखा है कि इंडिया गेट दिल्ली वालों का हैंग आउट जोन है. ऐसे में अगर यहां वॉर मेमोरियल बना दिया जाएगा तो यहां तो आम आदमी की एंट्री ही बैन हो जाएगी.  फिर कहां करेंगे दिल्ली वाले हैंगआउट
शीला ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर से पूछा है कि अगर आप इंडिया गेट पर भी वॉल मेमोरियल बना देंगे तो दिल्ली वाले हैंगआउट के लिए कहां जाएंगे. वैसे भी दिल्ली में हैंगआउट के लिए इंडिया गेट ही सबसे पॉपुलर प्लेस है. वैसे इंडिया गेट पर वॉल मेमोरियल बनाने की सिफारिश करने वाले ग्रुप ऑफ मेम्बर्स में डिफेंसी मिनिस्टर एके एंटनी, होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे और अर्बन डेवलेपमेंट मिनिस्टर कमलनाथ शामिल थे. वैसे डिफेंस मिनिस्टर एके एंटनी ने कह दिया है कि वॉर मेमोरियल के लिए इंडिया गेट से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती.

Posted By: Garima Shukla