टीम इंडिया की शानदार फॉर्म और टी-20 वर्ल्‍ड कप में घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के बावजूद कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी बेहद सतर्क हैं और किसी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहते।


सभी टीमों के पास जीतने का मौका


मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में धौनी ने कहा, 'क्रिकेट के इस प्रारूप की चंचल प्रकृति को देखते हुए हम किसी को हल्के में नहीं ले सकते। हम यह नहीं कह सकते कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में हो रहा है इसलिए यह हमारा है। सभी टीम के पास इसे जीतने का मौका है। हम अगर अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें और योजनाओं पर सही तरीके से अमल करें तो निश्चित रूप से हमारे पास भी मौका होगा। माही ने कहा, 'मुझे लगता है हम छठे गियर में दौड़ रहे हैं और टेक्नोलाजी आठवें गियर में चली गई है। मैदान में हम जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वो खेल के किसी भी स्तर के लिए पर्याप्त है। हमें गियर बढ़ाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पहली गेंद से अपने हालिया प्रदर्शन पर ध्यान देते हुए उसे बरकरार रखना होगा।

डेथ ओवरों में माहिर हैं गेंदबाज

धौनी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के रूप में डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज पाकर राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अब 99 फीसद समय मुझे पता होता है कि आखिरी ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा। इससे मेरा काम आसान हो गया है। हमारा पूरा गेंदबाजी विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे ज्यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं होती।फिनिशर की भूमिका निभाऊंगादेश को हाल में टी-20 एशिया कप जिताने वाले धौनी ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, 'बल्लेबाजी क्रम में मैच की परिस्थितियों के मुताबिक उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन मैं अपनी फिनिशर की भूमिका को जारी रखना चाहूंगा। कैप्टन कूल ने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'शीर्ष क्रम का बल्लेबाज होने के बावजूद विराट फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहा है, लेकिन जब प्रतिद्वंद्वी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करे तो पांचवें, छठे व सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आने वाले बल्लेबाजों के लिए फिनिशर की भूमिका निभाना जरूरी होता है। धौनी ने कहा कि विश्व कप में पिंच हिटर अहम भूमिका निभाएंगे। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है। प्रत्येक टीम बहुत अच्छी है। उनमें ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बड़े शॉट लगा सकते हैं। प्रत्येक टीम में अच्छे गेंदबाज एवं ऑलराउंडर हैं। आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। एक बिग हिटर अगर बड़ी पारी खेलता है तो वह मैच का रुख बदल सकता है।inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari