Coronavirus In India : भारत ने पिछले 24 घंटों में 11903 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा एक दिन में 311 नई मौतें हुईं हैं। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India : देश में आज बुधवार को कोरोना वायरस के करीब 12 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 11,903 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं। इसी अवधि में, 311 नई मौतें हुईं, जिससे देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,59,191 हो गई। पिछले 24 घंटों में 14,159 मरीजों के ठीक होने से अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,36,97,740 हो गई है। इस तरह से देश में कोरोना की की रिकवरी दर बढ़कर 98.22 प्रतिशत हो गई है।एक्टिव केसलोड 1,51,209


एक्टिव केसलोड 1,51,209 है, जो पिछले 252 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.44 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 10,68,514 टेस्ट किए गए। 107.29 करोड़ टीकाकरण

भारत ने अब तक 61.12 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में 41,16,230 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 107.29 करोड़ तक पहुंच गया है।यह लक्ष्य 1,07,96,018 सेशन के जरिए हासिल हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra