एयरलाइंस को अब जहाज में बीच वाली सीट खाली रखनी होगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस संबंध में देश की सभी एयरलाइंस को आदेश दिए हैं। हालांकि कुछ कंडीशन में इस नियम में छूट भी जा सकती है।

नई दिल्ली (रायटर)कोरोना वायरस संकट के बीच अब देश में परिचालन का कार्य शुरू हो चुका है। इस दाैरान देश की सभी एयरलाइंस को आदेश दिया गया है सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने के लिए उन्हें अपनी सभी फ्लाइट में बीच वाली सीटाें को खाली रखना होगा। हालांकि इस संबंध में भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि अगर यह संभव ना हो तो ऐसी स्थिति में बीच की सीट के य़ात्री को एक शरीर को कवर करने वाला गाउन देने की बात कही गई है।

एक परिवार के सदस्यों को एक साथ बैठने की इजाजत

इसके साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि एक परिवार के सदस्यों को एक साथ बैठने की इजाजत दी जा सकती है। इस दाैरान बीच की सीट को खाली छोड़ना जरूरी नही है। इसके अलावा एयरलाइंस को यह भी आदेश दिया गया है सभी यात्रियों को मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइज़र पाउच वाली सुरक्षा किट यात्रा से पहले मुहैया कराएं। विमानों में साफ-सफाई रखने का आदेश दिया गया है। हर विमान को दिन के अंत में डीप क्लिन करने का भी आदेश दिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra