अपनी टॉप पोजीशन पर कब्जा बनाये हुए भारत ने सोने के हर स्वरूप की खपत में चीन को पीछे छोड़ दिया है। ये जानकारी हाल में हुए एक सर्वे से सामने आयी है।

भारत में करीब 642 टन सोने की हुई खपत
एक ताजे सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारत ने सोने की खपत से जुड़े मामले में चीन को पछाड़ दिया है। बताया जा रहा है कि करीब 100 टन से ऊपर सोने की खपत के मामले में भारत चीन से आगे निकल गया है। जानकारी मिली है कि भारत ने इस वर्ष कुल 642 टन सोने की खपत की है जबकि चीन की सोने की खपत 576 टन ही रही है। 

GFMS  की समीक्षा से हुआ खुलासा
GFMS यानि गोल्ड फ़ील्ड्स मिनरल सर्विसेज की 2015 की तीसरी तिमाही समीक्षा एवं परिदृश्य के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट से ही यह बात भी सामने आई है कि भारत में वार्षिक आधार पर आभूषण की खपत में भी 5 फीसदी की वृद्धि देखी गयी है। इसके साथ ही आभूषणो की खपत 193 टन पर पहुँच गई है।
2011 के बाद सबसे अधिक खपत
सर्वे में कहा गया है कि 2011 की पहली तिमाही के बाद से यह अब तक की सबसे अधिक खपत है। इसके साथ ही स्पष्ट हुआ है कि इस दौरान सोने के स्थायी मूल्य में भी गिरावट देखी गयी है। यह भी खपत में दिखाई दे रही वृद्धि की वजह बनी है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि सोने का आयात 23 फीसदी से बढ़ा है और बढ़ कर 263 टन तक पहुँच गया है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth