इंडिया में अगर किसी स्‍पोर्ट की बात करें तो 80 प्रतिशत लोग क्रिकेट का नाम लेंगे। लोगों के बीच क्रिकेट का बहुत ज्‍यादा क्रेज है। ऐसे में यहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बात करें उनके सबसे दिलचस्‍प मैच की तो इसमें लगभग सभी लोगों का जवाब भारत-पाक मैच होगा। यही नहीं भारत-पाक मैच को देखने तो वो लोग भी बैठ जाते हैं जिनका क्रिकेट में इंट्रेस्‍ट ही न हो। इस क्रम में क्रिकेट प्रेमियों को आज का दिन भी बहुत अच्‍छे से याद होगा। आज के ही दिन टीम इंडिया ने टी 20 का खिताब जीता था।


याद रहेगा ये मैच क्रिकेट फैन्स को याद दिला दें कि 2007 में होने वाला इस टी-20 वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच था। सिर्फ इंडिया ही नहीं, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इसी मैच पर टिकी थीं। उस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  थे। कुल मिलाकर इस मैच के बाद धोनी  की किस्मत बदल गई। मैच की शुरुआत हुई भारत की बैटिंग के साथ। ऐसे खड़ा किया था स्कोर
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर को खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान गौतम गंभीर का रहा। गौतम ने 75 रन बनाए। इन्होंने 54 बॉलों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 7.79 रन रेट के साथ 158 रन बनाने थे। आखिर में धोनी की बेहतरीन परफॉर्मेंस और किस्मत ने पाकिस्तान को जीतने नहीं दिया। पाकिस्तान 152 रन बनाकर ही हार गया।Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma