भारत ने पाकिस्‍तान की ओर दोस्‍ती की एक और पहल करते हुए शुक्रवार को द्विपक्षीय समझौता किया। जिसके तहत दोनों देशों ने अपने परमाणु प्रतिष्‍ठानो की सूची का आदन प्रदान किया । इसके साथ ही दोनों देशों ने नई दिल्‍ली और इस्‍लामाबाद में अपने कूटनीतिक माध्‍यमों से यक दूसरे की जलों में कैद मछुआरों और असैन्‍य कैदियों की सूची का भी आदान प्रदान किया। परमाणु सूची साझा करने की वजह है कि दोनों देश एक दूसरे के परमाणु स्‍थलों पर हमला न करें।


परमाणु प्रतिष्ठानों के समझौते पर 1988 में हुए थे हस्ताक्षर परमाणु प्रतिष्ठानों से जुड़े हुए समझौते पहली बार हस्ताक्षर 31 दिसंबर 1988 को किए गए थे। परमाणु प्रतिष्ठानों को साझा करने की इस पहल को 27 जनवरी 1991 को अमल में लाया गया था। इसके अनुसार दोनो देशों को हर साल एक जनवरी को अपने परमाणु प्रतिष्ठानो और स्थ्ालों की सूची साझा करनी होगी । कैदियों की सूची का भी किया आदान प्रदान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों ने एक दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची का भी आदान प्रदान किया है। दोनों देशों के बीच कैदियों से जुड़ा समझौता 31 मई 2008 को हुआ था। इसके अनुसार दोनों देशों को एक दूसरे के कैदियों की सूची का आदान प्रदान हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को करना होता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra