India Republic Day 2020 ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो होंगे चीफ गेस्ट
2019-11-14T15:25:06Zसाल 2020 में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
ब्रासीलिया (पीटीआई)। आतंकवाद-रोधी सहयोग के लिए निर्माण तंत्र पर ध्यान केंद्रित करने और दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां आयोजित 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर बुधवार को प्रधान मंत्री मोदी ने बोल्सोनारो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए वार्ता की। बोल्सोनारो के साथ अपनी बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया। बोल्सोनारो ने खुशी के साथ निमंत्रण स्वीकार किया। ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें खुशी है।
रणनीतिक साझोदारी बढ़ाने पर चर्चा
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर कार्यशाला में बढ़ाए गए कारीगर, नक्काशी की आकर्षक छटा देख हो उठेंगे मंत्रमुग्ध