भारत और द. अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया को 124 रन से जीत मिली है। इसी तरह विराट की अगुआई में भारतीय टीम ने इस सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर द. अफ्रीका में इतिहास रच दिया है। ये पहला मौका है जब द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को लगातार तीन वनडे मैचों में द. अफ्रीकी की सरजमीं पर जीत मिली है। हम इस मुकाबले में बने कोहली के शतक से लेकर अन्य रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।


पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को जीतबता दें कि ऐसा पहली हुआ है जब द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को लगातार तीन वनडे मैचों में द. अफ्रीकी की सरजमीं पर जीत मिली है। इससे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में दो से अधिक मैच जीत नहीं पाई थी। भारत ने इससे पहले 1992-90 में सात मैचों की सीरीज 2-5 से गंवाई थी, जबकि 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 2-3 से हार गई थी।कोहली की कप्तानी में भारत को मिली सबसे अधिक बढ़त


बता दें कि कप्तान विराट कोहली के अगुआई में भारत ने इस सीरीज में लगातार तीन मैच जीते हैं। अब तक भारतीय टीम किसी की कप्तानी में लगातार तीन मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन के कप्तानी में 7 मैचों की वनडे सीरीज 1992-1993 में भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद एमएस धोनी के कप्तानी में भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 2010-2011 में सिर्फ दो मैच जीता था। 23 में 7 पर जीत

1992 दौरे को मिलाकर अब तक भारत ने अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें से इस सीरीज को मिलकर कुल 7 में उन्हें जीत मिली है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में उनके खिलाफ 20 मैच हुए, जिसमें सिर्फ चार मैच में जीत हुई थी।  

Posted By: Mukul Kumar